उत्तराखंड

राज्यपाल ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के नाम पर जारी किया डाक टिकट, सीएम धामी ने भी दी बधाई

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने सोमवार को गढ़ी कैंट में उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति, देहरादून की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के नाम पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में स्थित शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और वीर नारियों को भी सम्मानित किया।I

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की स्मृति में डाक टिकट का विमोचन करना अपने आप में गौरव का पल है। देश की एकता, अखंडता और रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अल्प आयु में मेजर दुर्गा मल्ल ने देश की रक्षा के लिए अपने सभी सुख, सुविधाओं को त्याग कर अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने का दृढ़ साहस दिखाया, उसे हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित उनका जीवन शौर्य, वीरता, साहस का प्रतीक है। कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के कारण हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उन महान सेनानियों को सदैव याद करना चाहिए, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र प्रथम की भावना से अपने जीवन को जिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उन्होंने शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर डाक टिकट जारी होने पर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान राज्यपाल ने वीर नारियों, बसंती देवी, बीरमाता के साथ ही समाजसेवी बब्बर गुरुंग, श्याम राना को गोरखा गौरव सम्मान व शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के भतीजे राजेंद्र मल्ल को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद दुर्गा मल्ल के जीवन पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया।

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक विनोद चमोली, उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा पीएस थापा, ले.ज. (सेनि.) शक्ति गुरुंग, जीओसी सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, प्रभा शाह आदि मौजूद रहे।I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button