उत्तराखंडक्राइमगृहशासन

शीतकालीन विधानसभा सत्र की आज से हो रही सुरुआत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने की तैयारी।

देहरादून।

मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है, इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर बनाकर फोर्स तैनात कर दी है।विधानसभा के आसपास यातायात न पहुंच पाए, इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। मंगलवार से पांच दिसंबर तक विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे। सोमवार को एसएसपी ने सत्र के दौरान सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैनात किए गए पुलिस बल की रिजर्व पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ब्रीफिंग के दौरान निर्देश दिया कि सत्र में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय से पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी संबंधी जानकारी प्राप्त कर लें।विधानसभा गेट के बाहर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों से उन्होंने कहा कि आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह जांच-पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दें। एसएसपी ने कहा कि प्रवेश द्वार पर महिलाओं की चेकिंग बंद परिसर में महिला अधिकारी करेंगी। पूर्व विधायक और उनके साथ आने वाले माननीयों को विधानसभा में प्रवेश के लिए अपने साथ विधानसभा प्रवेश पास लाना अनिवार्य है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक अपराध मिथलेश सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सत्र के लिए नियुक्त पुलिस बल

अपर अधीक्षक- 05

उप अधीक्षक- 16

प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष- 13

उप निरीक्षक- 82

सहायक उप निरीक्षक- 236

मुख्य आरक्षी- 10

आरक्षी- 208

महिला आरक्षी- 57

पीएसी- 02 कंपनी और डेढ़ सेक्शन

क्यूआरटी- 02 टीम

सशस्त्र पुलिस गार्द- 05

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button